hayana

आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है समाधान- एसडीएम जसपाल सिंह गिल

व्यासपुर/यमुनानगर, 15 मई- एसडीएम व्यासपुर जसपाल सिंह गिल ने लघु सचिवालय व्यासपुर में स्थित अपने कार्यालय में समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को सुना। 
      इस मौके पर एसडीएम ने बताया कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। समाधान शिविर में वीरवार को परिवार पहचान पत्र, बिजली, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित 3 शिकायतें आई जिनका मौके पर समाधान किया गया। समाधान शिविर में उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उपमंडल स्तर पर सप्ताह में दो दिन सोमवार और वीरवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याओं, पंचायती राज या फिर किसी अन्य विभाग की समस्या हो तो वह शिविर में लाई जा सकती है। जिन समस्याओं का मौके पर ही निदान संभव होता है उनका समाधान किया जा रहा है व अन्य समस्याओं के मामलों में यथाशीघ्र एक्शन लेते हुए निर्धारित समय में समाधान के निर्देश दिए जाते हैं।
समाधान शिविर में डीएसपी व्यासपुर हरविंद्र सिंह, तहसीलदार दलजीत सिंह, सीडीपीओ किरण बाला, बिलासपुर के एमआरसी राजेश कुमार, लिपिक मनकीत सिंह, चमन लाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Uday News Live

Related Articles

Back to top button