hayana

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज के नेतृत्व में अंबाला छावनी में हो रहा है चहुंमुखी विकास

चंडीगढ़, 19 मई- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज के नेतृत्व में अंबाला छावनी में चहुंमुखी विकास कार्याें को करवाया जा रहा है और इसी कडी में अंबाला में विकास की गति को तेजी देने के लिए डोमेस्टिक एयरपोर्ट की स्थापना की जा रही है। इस एयरपोर्ट के सुचारू संचालन में तैनात किए जाने वाले स्टाफ के अंतर्गत आज सहायक प्रबंधक (आपरेशन) के पद पर मोहित आंनद ने अपनी डयूटी ज्वाईन कर ली है।

इस संबंध में श्री विज ने केन्द्रीय उडडयन मंत्री श्री किंजूरापु राममोहन नायडू का धन्यवाद करते हुए कहा कि उम्मीद की जा रही है कि कि जल्द ही अन्य स्टाफ भी अपनी-अपनी डयूटी ज्वाईन करने वाला है।

गौरतलब है कि अंबाला छावनी में हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री के अथह प्रयासों से डोमेस्टिक एयरपोर्ट स्थापित किया गया है और जल्द ही यहां से उडानें शुरू की जाएगी। अंबाला छावनी से पहले देश के चार प्रमुख स्थानों जम्मू, आयोध्या, श्रीनगर और लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू होगी तथा इस एयरपोर्ट के बनने से अम्बाला के आसपास के शहरों के अलावा अन्य राज्यों के लोगों को भी विमान सेवा का लाभ मिलेगा।

Uday News Live

Related Articles

Back to top button