hayana

एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग- थीम के साथ मनेगा 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- एडीसी

यमुनानगर, 19 मई- आगामी 21 जून को एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग-थीम के साथ 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। योग दिवस के सफल आयोजन के साथ योग मैराथन का आयोजन होगा और लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि 21 जून को पूरा जिला एक साथ योग में भागीदार बनें। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा ने दी। एडीसी सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में आयुष विभाग के तत्वावधान में आयोजित विडियो कांफ्रेंस उपरांत संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। एडीसी ने आयुष विभाग हरियाणा के एसीएस सुधीर राजपाल व महानिदेशक संजीव वर्मा को जिला में आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी सांझा की।
  अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा ने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रात: 7 बजे से 8 तक योग प्रोटोकॉल अनुरूप अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जिला स्तर पर मनाया जाएगा। वहीं खंड स्तर पर भी योग दिवस के उपलक्ष्य में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 20 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम के लिए पायलट रिहर्सल सहित जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तर पर योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूल, कॉलेज, गुरुकुल, विश्वविद्यालय, जन साधारण, योग संस्थान, पुलिस पर्सनल, एनसीसी कैडेट, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट्स और गाइड्स हिस्सा लेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योग को प्रत्येक गांव और प्रत्येक घर तक पहुंचाने के लिए सभी सरपंच/पंच/नंबरदार और आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही खेल विभाग खिलाडिय़ों/योग विशेषज्ञों की भागीदारी सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों, डीपीई/पीटीआई तथा सरकारी और निजी कॉलेज/पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों, व्याख्याता शारीरिक शिक्षा की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। पुलिस विभाग सुरक्षा और यातायात प्रबंधन तथा पुलिस कर्मियों की भागीदारी करना सुनिश्चित करें।
इस शेडयूल अनुसार किया जाएगा प्रशिक्षित
अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा के समक्ष बैठक में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रतिभा भाटिया ने बताया कि योग दिवस के सफल आयोजन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया है, जिसमें आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों तथा खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 मई से 28 मई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान निर्धारित स्थान पर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पी.टी.आई. व डी.पी.ई को जिला के योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का समय प्रात: 6 बजे से लेकर 7:30 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि 4 जून से 6 जून तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण के तहत जिले के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं 12 जून से 14 जून तक जिला सहित खंड स्तर के प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, सरपंच, पंच अन्य निर्वाचित सदस्य पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, एन.सी.सी. कैडेट, स्काउट कैडेट एवं इच्छुक जनसाधारण को योग प्रशिक्षकों द्वारा स्टेडियम, खेल मैदान, व्यायामशाला या अन्य उपयुक्त स्थानों पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि 16 जून से 18 जून तक जिला स्तर पर मंत्रियों, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, एन.सी.सी. कैडेट, स्काउट कैडेट, नेहरू युवा केन्द्र स्टाफ एवं इच्छुक जन साधारण को योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिले के आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों तथा खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस मौके पर नगराधीश पीयूष गुप्ता, डीएसपी कंवलजीत, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, जिला खेल अधिकारी शिल्पा गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र चौधरी, आयुष विभाग से डॉ. सुनील काम्बोज, डॉ. ट्रिटा टीक्कू, डॉ. शिव कुमार सैनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Uday News Live

Related Articles

Back to top button