ग्राम पंचायतों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालो पर रखी जाएगी नजर- एसडीएम सोनू राम

यमुनानगर, 17 मई-उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार एसडीएम जगाधरी सोनू राम ने जगाधरी खण्ड के रतनपुरा, गांव हरिपुर काम्बोयान, ममीदी, पताशगढ़, तीगरा, मंडी, साबापुर, नया गांव, खुंडेवाला, गुलाबगढ़, कुंजल काम्बोयान में सार्वजनिक स्थानों पर नशे को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।
जगाधरी के एसडीएम सोनू राम ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों जैसे चौपाल, सामुदायिक भवन, अस्पताल, बस स्टैण्ड, पार्क आदि स्थानों पर नशे को रोकने के लिए समिति बनाई गई है। यह समिति सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों पर नजर रखेगी व उनको जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों की सूचना 112 नंबर पर दे सकता है। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि युवाओं को नशा मुक्ति के बारे में जागरूक करना बहुत जरूरी है। गांव में युवाओं को जागरूक किया जाए कि नशा उनको तबाही की तरफ लेकर जाता है। जबकि युवाओं को अपने उज्ज्वल भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर काम करना होगा। इसके लिए नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और एकजुट होकर नशे के खिलाफ आवाज उठानी होगी।



