hayana

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शहर को हरा-भरा बनाएगा, एसएचजी  की लेगा मदद

यमुनानगर, 21 मई- उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में शहर को हरा-भरा बनाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शहरी आजीविका मिशन के तहत एक अनूठी योजना पर कार्य कर रहा है। यह कार्य एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया जाएगा। इसमें शहर भर में एक बड़े पौधारोपण अभियान की शुरूआत की जाएगी। यह पहल न केवल शहर को सुंदर और हरा भरा बनााएगी, बल्कि इससे प्रदूषण में कमी, तापमान नियंत्रण और जैव विविधता को बढावा भी मिलेगा। साथ ही शहरी ऊष्मा द्वीप प्रभाव जैसी समस्याओं से भी राहत मिलने की उम्मीद है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने बताया कि भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस पहल के तहत अमृत 2.0 मिशन के अंतर्गत पौधारोपण किया जाएगा। जिसके लिए यमुनानगर में रादौर रोड पर स्थित 20 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, आईपीएस पंजेटों का माजरा, 10 एमएलडी सिटी सेंटर, वाटर वक्र्स मंडेबर, वाटर वक्र्स तेजली पर सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं की विजिट करवाई गई और पौधारोपण के लिए स्थान चयनित किया गया। 
इस मौके पर जिला सलाहकार रजनी गोयल, जूनियर इंजीनियर गौतम शर्मा, जूनियर इंजीनियर अंकित कुमार, हरियाणा अर्बन लाइवलीहुड मिशन से कंसलटेंट शशि रानी व  दक्ष सेल्फ हेल्प ग्रुप , मुकुंद सेल्फ हेल्प ग्रुप, इशा सेल्फ हेल्प ग्रुप मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की अहम भूमिका होगी। विभाग की योजना है कि ये महिलाएं पौधे लगाएंगी। विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि हर पौधे पेड़ बने इसके लिए विभाग द्वारा साल भर तक इसके लिए खाद, पानी और संरक्षण की पूरी व्यवस्था की जाएगी । 
विभागीय जमीन से होगी शुरुआत
पौधारोपण करके शहर को हरा भरा बनाने की शुरूआत  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अपनी  जमीन से करेगा। इसके लिए  विभाग पहले अपने ट्यूबवेल, जल घर, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट व  सीवरेज  ट्रीटमेंट प्लांट से करेगा।  इसके बाद सार्वजनिक जगह,  वन विभाग की जमीन,  स्कूल व पार्क जहां भी जगह मिलेगी, पौधारोपण करेगा। यह पौधारोपण ऐसे स्थानों पर होगा जहां पौधों के लिए पानी की उपलब्धता हों। इसके लिए साइट विजिट की जा रही है।
शहर को हरा भरा बनाने का लक्ष्य
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता दिनेश गाबा ने बताया कि यह केवल सरकारी अभियान मात्र नहीं है बल्कि शहर को हरा भरा बनाना है । इस अभियान में यमुनानगर, जगाधरी,रादौर व साढौरा को हरा भरा बनाया जायेगा।

Uday News Live

Related Articles

Back to top button