hayanaअपराध

डिजीटल अरैस्ट मामले में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार,
आरोपियों से 01 लाख 65 हजार रूपये नकद तथा 03 मोबाइल बरामद
साईबर पुलिस अम्बाला ने की कार्यवाही

थाना साइबर क्राईम पुलिस ने 09 मई 2025 को कार्यवाही करते आरोपी पीयूष गुप्ता निवासी प्रोफैसर कालोनी यमुनानगर जिला यमुनानगर व लवकेश निवासी त्यागी गार्डन यमुनानगर जिला यमुनानगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 03 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया था। दौराने रिमाण्ड आरोपियो से 01 लाख 65 हजार रूपये नकदी व 03 मोबाइल बरामद किए व आरोपियों के खाते में 02 लाख फ्रीज कराए गए है। बिग्गो एप्प के द्वारा आरोपी मुख्य आरोपी से पैसों का लेनदेन करते थे। मामले में अब तक कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 27 लाख रूपये बरामद किए जा चुके हैं और करीब 17 लाख रूपये खातों में फ्रीज करवाए गए है। आरोपियों के खिलाफ गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, गोवा में भी करीब 90 शिकायतें आॅनलाईन दर्ज पाई गई है। आरोपियों को आज माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री राजेन्द्र कुमार निवासी पालम विहार ने 06 अप्रैल 2025 को थाना साईबर क्राइम जिला अम्बाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 29 मार्च 2025 से 05 अप्रैल 2025 के दौरान अज्ञात आरोपी ने फर्जी पुलिस अरैस्ट वारंट भेजकर तथा डरा धमका कर डिजीटल अरैस्ट करने के मामले में उससे एक बड़ी रकम धोखाधड़ी से हड़पने का आपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री अजीत सिंह शेखावत ने आमजन से अपील है कि साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक बने व दूसरों को भी जागरूक करें। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरन्त हैल्पलाईन नं0 1930 पर काॅल करें। 

Uday News Live

Related Articles

Back to top button