hayana

डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर सामान की जांच के लिए सुरक्षा के मल्टीपल सिक्योरिटी इक्यूपमेंट अम्बाला पहुंच चुके हैं :  मंत्री अनिल विज

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज दोपहर डोमेस्टिक एयरपोर्ट अम्बाला छावनी का मुआयना किया तथा मौके पर मौजूद डीसी अजय तोमर, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
विज ने बताया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट में सुरक्षा के लिए कोलकाता से मल्टीपल सिक्योरिटी इक्यूपमेंट अम्बाला छावनी में पहुंच चुके हैं। अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज को बताया कि इन उपकरणों में अंडर व्हीकल सर्च मिरर के अलावा एक्सप्लोसिव चेक, ड्रग चैक एवं अन्य तरह के आधुनिक उपकरण शामिल हैं।


यात्री सामान की जांच के लिए दो एक्सरे मशीन इंस्टाल : मंत्री अनिल विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बताया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान को चैक करने के लिए दो एक्सरे मशीन भी इंस्टाल कर दी गई है। एक मशीन हैंड बैगेज चैक करने के लिए लगाई गई है जबकि दूसरी लगैज को चैक करेगी। एयरपोर्ट पर उन्होंने मशीनों को भी चैक किया।

स्टाफ की जल्द तैनाती के लिए दिशा-निर्देश दिए

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मौके पर मौजूद डीसी अजय तोमर को डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर स्टाफ की शीघ्र तैनाती को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि डीसी सेंट्रल एविएशन और स्टेट एविएशन मंत्रालय से बातचीत करें ताकि स्टाफ को जल्द तैनात किया जा सके।

एयरपोर्ट पर सफाई व पानी सप्लाई के निर्देश दिए

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एयरपोर्ट पर साफ सफाई पूरी तरह से बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा एयरपोर्ट पर शौचालयों, वेटिंग रूम, हॉल, पार्किंग व आउटर एरिया की पूरी सफाई नियमित तौर पर की जाए।

इसी प्रकार श्री विज ने एयरपोर्ट पर पानी की सप्लाई को लेकर पब्लिक हेल्थ विभाग के एक्सईएन को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा किसी कार्य में कोई रुकावट न आए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एयरपोर्ट पर खाली भूमि पर पीडब्ल्यूडी बागवानी विभाग को भी सुंदर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा पूरे क्षेत्र में अच्छे पौधे लगाकर इसे पूरी तरह से खूबसूरत बनाया जाए।

कई शहरों के लिए अम्बाला छावनी से प्रारंभ होगी विमान सेवा

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज के अथह प्रयासों से अम्बाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट स्थापित हो सका है जहां से जल्द विमान सेवा प्रारंभ होगी। विमान सेवा प्रारंभ करने को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कुछ समय पूर्व केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की थी, जिसके बाद तुरंत प्रभाव से इस कार्य ने तेजी पकड़ी और यहां की व्यवस्थाएं पूरी की गई। एयरपोर्ट की सभी इमारतें पूरी तरह से तैयार हैं। यहां सुरक्षा स्टाफ भी तैनात हो चुका है।

अंबाला छावनी डोमेस्टिक एयरपोर्ट से पहले देश के चार प्रमुख स्थानों जम्मू, अयोध्या, श्रीनगर और लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है। अम्बाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनने से अम्बाला के आसपास शहरों के अलावा अन्य राज्यों के लोगों को भी विमान सेवा का लाभ मिलेगा।

वहीं आज निरीक्षण के दौरान डीसी अजय तोमर, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन रितेश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Uday News Live

Related Articles

Back to top button