थाना महेशनगर क्षेत्र से 150 ग्राम चरस सहित दो आरोपी गिरफ्तार

थाना महेशनगर क्षेत्र लक्की फार्म के पास से नशा तस्करी के मामले में 06 अप्रैल 2025 को सीआईए-2 के पुलिस दल ने निरीक्षक महिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी बहादुर चन्द निवासी गाँव कालपी थाना मुलाना जिला अम्बाला को 150 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। आरोपी बहादुर ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि आरोपी सुमित निवासी सिकलीघर मौहल्ला अम्बाला छावनी जिला अम्बाला भी इस मामले में संलिप्त है। पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी समित को भी गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय मे पेश कर आरोपी सुमित का 03 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया व आरोपी बहादुर चन्द को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
06 अप्रैल 2025 को सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करता है जो आज अम्बाला-साहा रोड लक्की फार्म के पास मादक पदार्थ सहित खड़ा है। सूचना उपरान्त पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना महेशनगर क्षेत्र लक्की फार्म के पास सन्दिग्ध व्यक्ति को काबू कर उसकी विधिनुसार तलाशी लेने पर उससे 150 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान बहादुर चन्द निवासी गाँव कालपी थाना मुलाना जिला अम्बाला के रुप में हुई, जिसे उपरोक्त मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर थाना महेशनगर में मामला दर्ज किया।



