थाना महेशनगर में दर्ज चोरी का प्रयास करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

थाना महेशनगर में दर्ज चोरी का प्रयास करने के मामले में 06 मई 2025 को सीआईए-2 के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी जितेन्द्र सिहँ उर्फ जीतू निवासी आरके पुरम कालोनी जंडली थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर, अमित उर्फ राजू निवासी रेलवे रोड अम्बाला शहर वर्तमान पता गाँव कांवला नजदीक गुरूद्वारा थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर जिला अम्बाला व हितेश उर्फ हन्नु निवासी लक्ष्मी विहार थाना सैक्टर-9 अम्बाला श्हर जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री रिशान्त मुख्य शाखा बैंक आफ बड़ौदा ने 05 मई 2025 को थाना महेशनगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात आरोपी 05 मई 2025 को बैंक आफ बड़ौदा खोजकीपुर शाखा एटीएम चोरी करने का प्रयास किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सीआईए-2 के पुलिस दल को सौंप दी थी।



