hayanaब्रेकिंग न्यूज़

थाना शहजादपुर में दर्ज नकली/अवैध शराब मामले में दो अन्य आरोपी काबू

थाना शहजादपुर में दर्ज मामले में 03 मई 2025 को शहजादपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी बिट्टु निवासी गाँव धनाना थाना शहजादपुर जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 03 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया था। रिमाण्ड के दौरान आरोपी ने बतलाया कि नकली अवैध शराब की फैक्टरी उसी की है और इस मामले में आरोपी सतविन्द्र सिहँ भी शामिल है। 
05 मई 2025 को शहजादपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सतविन्द्र सिहँ उर्फ बिट्टु निवासी गाँव हरिपुर तोहाना डाकखाना शिवपुर थाना पीरूवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 03 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया। आरोपी ने अभी तक की पूछताछ के दौरान बतलाया है कि ढक्कन, मशीन, रंग, फलेवर, लेबल, होलोग्राम इत्यादि वह उपलब्ध करवाता था। पुलिस मामले की जाँच गहनता से कर रही हैं। मामले में अब तक कुल 06 आरोपियों को काबू किया जा चुका है।
30 अप्रैल 2025 को शहजादपुर के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि मार्डन कालोनी शहजादपुर में किराए के मकान में नकली शराब बनाने की फैक्टरी चल रही है। नकली शराब बनाकर उसे बेचकर लोगों के जीवन का खतरे में डाला जा रहा है। अगर मार्डन कालोनी में किराए के मकान पर छापेमारी की जाए तो आरोपियों को भारी मात्रा में नकली शराब, कैमिकल पदार्थ व शराब बनाने वाले उपकरणों सहित काबू किया जा सकता है। सूचना उपरान्त पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए मार्डन कालोनी किराए के मकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध/नकली शराब की 109 पेटियाँ, 80 लिटर तैयारशुदा नकली शराब, 02 कैनी शराब 100 लिटर, 03 ड्रम स्पिरिट कुल 540 लिटर, 12 खाली ड्रम, 30 ड्रमी, 20 लिटर की 06 बोतल, 9600 खाली बोतलें, 04 टैंकी, फूड क्लर, कार्मेल क्लर, भारी मात्रा में ढक्कन, रैपर, गत्ता पेटी, होलोग्राम नम्बर, क्यू आर कोड, मधानी व शराब बनाने के अन्य उपकरणों व गाड़ी सहित चार आरोपियों को काबू कर थाना शहजादपुर में मामला दर्ज किया था।

Uday News Live

Related Articles

Back to top button