hayana

दादरी में पशु अस्पताल के सर्जन पर हमला: सुबह ड्यूटी पर आते ही किसी ग्रामीण ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपी काबू

सोमबीर गांव काकड़ोली सरदारा स्थित पशु चिकित्सालय में बतौर सर्जन तैनात है। सुबह करीब 9 बजे वह घर से अस्पताल पहुंचा था। इस दौरान जब वह अपने कमरे में जाकर बैठा तो किसी ग्रामीण ने आकर झगड़ा किया और बात कहासुनी तक पहुंच गई।
चरखी-दादरी के गांव काकड़ोली सरदारा स्थित पशु चिकित्सालय में मंगलवार सुबह सर्जन पर किसी ग्रामीण ने हमला कर दिया। इसमें सर्जन घायल हो गया और सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिया।
बता दें सोमबीर गांव काकड़ोली सरदारा स्थित पशु चिकित्सालय में बतौर सर्जन तैनात है। सुबह करीब 9 बजे वह घर से अस्पताल पहुंचा था। इस दौरान जब वह अपने कमरे में जाकर बैठा तो किसी ग्रामीण ने आकर झगड़ा किया और बात कहासुनी तक पहुंच गई। इस दौरान हुई हाथापाई में कमरे में रखा सामान भी टूट गया।
इसके बाद सर्जन ने डायल 112 को सूचना दी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने हमलावर को काबू कर लिया और फिलहाल घायल को गोपी सीएचसी भर्ती कराया गया और आरोपी को पुलिस थाने लेकर गई है। यहां मामले से संबंधित पूछताछ की जाएगी।

Uday News Live

Related Articles

Back to top button