hayana

नगर परिषद की दुकानों के किराएदारों का किराया तय नहीं होने पर ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने ईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए

अम्बाला/चंडीगढ़, 22 मई हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

नगर परिषद की दुकानों के किराएदारों ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए कहा कि नगर परिषद उनकी दुकानों का किराया तय नहीं कर रही है और न ही उनका किराया जमा करवा रही है। इस पर मंत्री अनिल विज ने ईओ को इस मामले में कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

गांव पंजोखरा साहिब से आए निवासियों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि तोपखाना से पंजोखरा साहिब रोड पर कालोनी में नाला बन रहा है जोकि उनकी कॉलोनी तक बनाया जाए। इसपर मंत्री अनिल विज ने संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए। अम्बाला छावनी निवासी महिला ने शिकायत में कहा कि वह मल्टीनेशनल कंपनी में डिवेल्पर के तौर पर काम करती थी और कंपनी ने उसे जबरन निकाल दिया। कंपनी से निकालने के बाद उसके लाभ की भिन्न-भिन्न राशि नहीं दी गई। मामले में उसने लेबर कोर्ट में केस दायर किया। इसके बाद कंपनी ने तीन लाख रुपया सेटलमेंट अमाउंट तय किया, मगर यह राशि भी उसे अब तक नहीं मिली है। श्रम मंत्री अनिल विज ने इस मामले में लेबर कमिश्नर को जांच के निर्देश दिए।

इसी प्रकार गणपति काम्पलेक्स निवासी दंपत्ति ने उनकी दुकान का मीटर किसी और के नाम होने पर आ रही परेशानी से अवगत कराया। इसी तरह, बब्याल निवासी कई युवाओं ने एक कंपनी के खिलाफ शिकायत देते हुए उन्हें नौकरी से निकालने और तनख्वाह नहीं देने की शिकायत दी। छावनी निवासी महिला ने घर का मीटर खराब होने, महेशनगर निवासी परिवार ने मीटर की गलत रीडिंग के कारण बिल लाखों में आने व अन्य शिकायतें आई जिसपर मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Uday News Live

Related Articles

Back to top button