निर्माण कार्यों की गुणवत्ता लेकर मेयर सख्त, सप्ताह भर में दूसरी बड़ी कार्रवाई

यमुनानगर – नगर निगम के वार्ड नंबर 20 के तिलक नगर में लंबे समय से बंद पड़े नाले के निर्माण कार्य की धीमी गति और निम्न गुणवत्ता की शिकायतों के मद्देनजर मेयर सुमन बहमनी ने मंगलवार को स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री को निम्न स्तर की मिली। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित ठेकेदार के नाम नोटिस जारी कर दिया गया। मेयर बहमनी ने मौके से ही संबंधित कार्यकारी अभियंता से फोन पर बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की देरी और लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगी। जनता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
मेयर सुमन बहमनी मंगलवार को वार्ड 20 के पार्षद विक्रम राणा व जेई अरविंद कुमार के साथ तिलक नगर में निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करने पहुंची। यहां उन्होंने नाले के निर्माण में इस्तेमाल की जाएगी निर्माण सामग्री की गहनता से जांच की। लोगों का कहना था कि नाले के निर्माण में सामग्री निम्न गुणवत्ता की इस्तेमाल की जा रही है। मेयर सुमन बहमनी ने जांच की बताया कि नाले निर्माण में जो सामग्री इस्तेमाल की जा रही है। उसकी गुणवत्ता सही नहीं है। वह काफी निम्न है। नाले का निर्माण कार्य भी बहुत धीमी गति से चल रहा है। निर्माण सामग्री सही न होने पर उन्होंने इसके नमूने भरवाए और संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया। साथ ही अधिकारियों को ठेकेदार की पेमेंट रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मेयर सुमन बहमनी ने तिलक नगर के निवासियों से भी सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। क्षेत्रवासियों ने जल निकासी, सड़क मरम्मत और सफाई व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को मेयर के समक्ष रखा। जिनके समाधान के लिए मेयर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जल निकासी की समस्या को लेकर भी उन्होंने क्षेत्र का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या खामी पाई गई, तो जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



