hayanaब्रेकिंग न्यूज़

परिवार पहचान पत्र में आवेदक के निवेदन पर मृतक को किया गया जीवित

यमुनानगर, 17 मई- उपायुक्त पार्थ गुप्ता द्वारा एक विचित्र और गंभीर मामले पर जांच करवाकर बुडिय़ा निवासी ससुर यूसुफ द्वारा बहु समीना को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मृतक दिखाकर परिवार पहचान पत्र से उसका नाम कटवा दिया।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशन पर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय नागरिक संसाधन सूचना विभाग के अधिकारियों द्वारा बुडिय़ा निवासी समीना के निवास स्थान पर जाकर विस्तृत जांच की तो ज्ञात हुआ कि मृतक दिखाई गई महिला जीवित है और मृतक दिखाई गई महिला द्वारा बताया गया कि उसके ससुर यूसुफ द्वारा जान बूझ कर व षडयंत्र के तहत उसका नाम कटवा दिया था वह लगातार अपने आप को जीवित बताने के लिए प्रयासरत थी। समीना द्वारा मृतक प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मुख्य रूप से ससुर यूसुफ व अपने पति लियाकत अली को दोषी बताया। समीना द्वारा परिवार पहचान पत्र के अधिकारियों तथा अतिरिक्त उपायुक्त एवं विशेष रूप से उपायुक्त महोदय का धन्यवाद किया । परिवार पहचान पत्र के अधिकारी द्वारा ये भी अवगत करवाया गया कि जांच पूर्ण होने के पश्चात मृतक दिखाई गई महिला का नाम पुन: परिवार पहचान पत्र में जोड़ दिया गया है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार फर्जी दस्तावेज बनाकर दुरुपयोग न करें। ऐसे फर्जी दस्तावेज बनाने व बनवाने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Uday News Live

Related Articles

Back to top button