hayana

बाल संरक्षण आयोग सदस्य ने किया बाल देखरेख संस्थानों का निरीक्षण

यमुनानगर, 20 मई- हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनिल लाठर ने दो दिवसीय दौरे के दौरान जिले में चल रहे बाल देखरेख संस्थाओं का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयोग सदस्य ने  बालकुंज छछरौली और ओपन शेल्टर होम यमुनानगर बाल देखरेख संस्थानों में आश्रित बच्चों के लिए गर्मी के मौसम में उचित व्यवस्थाएं जिसमें साफ स्वच्छ पानी पौष्टिक आहार, हवादार कमरों की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए।
आयोग सदस्य ने कहा कि बच्चों के संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, उनके अधिकारों के लिए बाल संरक्षण आयोग एक अहम भूमिका निभा रहा है सभी विभागों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समन्वय बनाते हुए कार्य करना होगा।
हीट वेव गाइडलाइंस को करें जिम्मेवारी से जारी
सरकार की ओर से जारी हीट वेव गाइडलाइंस को संस्थानों में अच्छे से लागू किया जाए। गर्मी में तापमान बढ़ने के साथ हीट वेव की समस्या बढ़ जाती है ऐसे में सावधानी से ही बचाव होता है। आयोग सदस्य ने हीट वेव्स को लेकर अपने दौरे के दौरान पौधारोपण किया और सभी को संदेश दिया कि पर्यावरण में सुधार लाने के लिए सभी को सहयोग करना होगा।
सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर में महिला एवं बाल विकास द्वारा स्थापित की गई मिशन वात्सल्य की डिजिटल डिस्पले का अनावरण भी आयोग सदस्य द्वारा किया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तरविंदर कौर ने बताया कि जिले में जन सामान्य को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर डिजिटल डिस्पले बोर्ड, परमानेंट बोर्ड भी स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ये प्रयोग जनसामान्य के लिए लाभदायक होगा।
इस दौरान कार्यवाहक जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंदर सिंह, बाल कुंज इंचार्ज नीलम, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा, संरक्षण अधिकारी आंचल त्यागी, संजीव कुमार, मुकेश कंसल, मोना चौहान व बलविंदर सिंह मौजूद रहे।

Uday News Live

Related Articles

Back to top button