hayanaचंडीगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

हरियाणा पुलिस के 19 इंस्पेक्टरों के तबादले, कई SHO बदले

हरियाणा पुलिस के 19 इंस्पेक्टरों के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किये गए हैं। डीजीपी के बदलते ही साइबर सिटी गुरुग्राम में बड़ा बदलाव किया गया है। मिलेनियम सिटी के 19 थानों के प्रभारियों को बदला गया है। इनमें आठ प्रभारियों का तबादला किया है, जबकि 10 थानों के प्रभारियों की सेवानिवृत्ति हुई है। उनकी जगह पर नए प्रभारियों को नियुक्ति प्रदान की है।

इन SHO का हुआ तबादला

थाना सेक्टर-53 के प्रभारी निरीक्षक रामबीर सिंह को सेक्टर-65 में लगाया है। मानेसर पुलिस थाना के प्रभारी सतेंद्र को सेक्टर-53 में लगाया है। बजघेड़ा थाना के प्रभारी सुनील को मानेसर पुलिस थाना में लगाया है। पीओ स्टॉफ दो, सेक्टर-10 के प्रभारी सतपाल को थाना बजघेड़ा का प्रभारी लगाया है। इस तरह थाना साइबर अपराध दक्षिण के प्रभारी सुरेंद्र को थाना भौंडसी में लगाया है।

थाना सुशांत लोक के प्रभारी मनोज को डीएलएफ फेज-एक में लगाया है। पुलिस लाइन में पोस्टिंग का इंतजार कर रहे अमन को सुशांत लोक थाने का प्रभारी लगाया है। डीएलएफ फेज-एक के थाना प्रभारी राजेश को सेक्टर-40, मानेसर के नाइट पेट्रोलिंग ड्यूटी पर कार्यरत निरीक्षक जितेंद्र को डीएलएफ फेज-दो, डीएलएफ फेज-दो के प्रभारी मनोज को यातायात पुलिस स्टेशन दो, यातायात पुलिस स्टेशन दो के प्रभारी अशीन खान को यातायात स्टॉफ में भेज दिया है। यातायात में तैनात निरीक्षक जगदेव को केएमपी थाने का प्रभारी, केएमपी के प्रभारी अनिल कुमार को यातायात में लगाया है।

Uday News Live

Related Articles

Back to top button