hayanaचंडीगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

मंत्री अनिल विज का हुड्डा पर बड़ा पलटवार: “हमारे राज में 1500 अपराधी जेल में, आपके समय तो सांठगांठ चलती थी”

चंडीगढ़/अम्बाला, 03 जनवरी- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुरुक्षेत्र में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देंगे के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि ये कांग्रेस का मामला है और ट्रेनिंग वो वहीं देंगे जो वह एक्शन करते हैं और इतने सालों से एक्शन कर रहे हैं कि कितने चुनाव हरवाए है और चुनाव कैसे हरवाए जाते हैं इसी बात की ही वो ट्रेनिंग देंगे।  

विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के बयान कि कि हरियाणा में कानून व्यवस्था नहीं रही व भाजपा ने लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत सिर्फ चुनाव जीतने और वोट पाने के लिए की पर पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर सरकार ने लगभग 1500 एंटी सोशल एलिमेंट्स को जेल में डाला है और बाकियों के पीछे लगी हुई है। मंत्री अनिल विज ने हुड्डा से सवाल करते हुए पूछा कि वे बताए उन्होंने अपने राज में कितने एंटी सोशल एलिमेंट्स को पकड़वाया। यह हमारी ही सरकार कर रही है क्योंकि बाकि सरकारों के साथ तो यह मिले जुले होते हैं।

वहीं, मानेसर घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा सहित अन्य लोगों पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप तय हो होने के मामले में मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “जो करेगा वो भरेगा” जो कुछ ये करते रहे है, वो सब कुछ सामने आ गया है, कोर्ट क्या फैसला करता है, उसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करते।

वर्कस्लिप स्कीम 2007 से चल रही है, यह जांच के बाद पता चलेगा कि किस समय में कितने घोटाले हुए : श्रम मंत्री अनिल विज

श्रम विभाग में हुए वर्कस्लिप घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा के आरोप कि भाजपा के राज में करोड़ों के घोटाले हुए है पर श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अनुराग ढांडा जी को विषय की पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह स्कीम 2007 से चल रही है, तब से कई सरकारें बदली है, ये तो जांच के बाद पता चलेगा कि किसके समय में कितने घोटाले हुए है।

आरएसएस विश्व का सबसे बड़ा संगठन जिसके अलग-अलग विंग, सभी स्वतंत्र जो खुद निर्णय लेते है : अनिल विज  

संघ प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि संघ को केवल भाजपा के नजरिए से न देखा जाए आरएसएस किसी का रिमोट कंट्रोल नहीं है जिसपर मंत्री विज बोले कि आरएसएस विश्व का सबसे बड़ा संगठन है और हिंदुस्तान में उनके अलग-अलग विंग है जो काम कर रहे है और सभी स्वतंत्र है जो खुद निर्णय लेते है।

अम्बाला-शामली एक्सप्रेस-वे बनने से दिल्ली की दूरी पहले से कम हो जाएगी : अनिल विज

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने एनएचएआई से जुड़ी परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश एनएचएआई अधिकारियों को दिए हैं जिसपर मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला से शामली तक एक्सप्रेस-वे को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। इस नई रोड के बनने से दिल्ली की दूरी और कम हो जाएगी। इसी प्रकारअम्बाला के चारों ओर बन रही रिंग रोड को भी जल्द पूरा किया जाएगा।

—————————

Uday News Live

Related Articles

Back to top button