डेंगू दिवस पर गांव बाडा में विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ शशिकांत शर्मा के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सौजन्य से गांव बाडा में डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डेंगू जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रात:काल योग सत्र से हुई, जिसमें ग्राम बाडा और आसपास के क्षेत्रों की 65 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। यह पूर्ण योग प्रोटोकॉल अभ्यास बेहद उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस योग सत्र का संचालन कमेंट्री के माध्यम से श्रीमती दपिंदर ने किया, जबकि योगासनों का सुंदर और स्पष्ट प्रदर्शन श्रीमती सोनिया द्वारा किया गया। प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग और अनुशासन के साथ योगाभ्यास किया। एम.डी. आयुर्वेद डा. समिधा शर्मा, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट नसीब सिंह, योगा सहायक श्रीमती दपिंदरजीत कौर, सरपंच अमरजीत व पंच गुरमीत तथा सभी गाँव वालों ने आयुष विभाग व डीएओ डॉ शशिकांत व डॉ समिधा की टीम के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर सबसेंटर की और से डॉ गीता , ज्योति, शेरबाज़, मिस शाइन शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
इस मौके पर डॉ. समिधा ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को योग के शारीरिक और मानसिक लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग न केवल तनाव, चिंता और अवसाद को दूर करता है, बल्कि यह जीवनशैली से संबंधित अनेक रोगों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा आदि को रोकने में भी अत्यंत सहायक है। डा. समिधा ने प्रत्येक योगासन के संकेत और निषेधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, ताकि कोई भी प्रतिभागी गलत आसनों का अभ्यास न करे और सभी सुरक्षित रहते हुए योग से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने यह भी बताया कि योग केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह आत्मा, मन और शरीर के बीच संतुलन बनाने की एक प्राचीन विधा है। कार्यक्रम में ग्राम बाडा की सरपंच श्रीमती अमनप्रीत विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि गांव में इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से होने चाहिए जिससे महिलाएं और गांववासी स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
इस कार्यक्रम में पांच गांवों की आशा वर्कर—श्रीमती पूनम, रीना, उषा, अवनींदर, प्रेम तथा बाडा गांव की श्रीमती लाभ कौर—भी उपस्थित रहीं। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पौष्टिक नाश्ता वितरित किया गया, जिसका सभी ने आनंद लिया। सभी ने आयुष विभाग अंबाला और सयुशम आरोग्यमंदिर के स्टाफ का विशेष धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर डिस्पेंसरी से नसीब, सनी और रजनी ने भी अपनी सेवाएं दीं और कार्यक्रम को व्यवस्थित और सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।



