hayana

थाना मुलाना क्षेत्र से 01 किलो 430 ग्राम गांजा व मोटरसाईकिल सहित आरोपी गिरफ्तार


थाना मुलाना क्षेत्र सरकपुर रोड के पास से 13 मई 2025 को पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी हिमांशु उर्फ मन्नु निवासी गाँव थम्बड़ थाना बराड़ा जिला अम्बाला को 01 किलो 430 ग्राम गंाजा सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 03 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।
13 मई 2025 को थाना मुलाना पुलिस दल को सूचना मिली थी कि उपरोक्त आरोपी मादक पदार्थ बेचने का कार्य करता है जो आज मोटरसाईकिल पर मादक पदार्थ लेकर मुलाना से सरकपुर की तरफ आएगा। सूचना उपरान्त पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना मुलाना क्षेत्र सरकपुर रोड के पास नाकाबंदी के दौरान सन्दिग्ध मोटरसाईकिल सवार आरोपी को काबू कर उससे 1 किलो 430 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी की पहचान हिमांशु उर्फ मन्नु निवासी गाँव थम्बड़ थाना बराड़ा जिला अम्बाला के रुप में हुई जिसे उपरोक्त मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर थाना मुलाना में मामला दर्ज कर किया।

Uday News Live

Related Articles

Back to top button