
यमुनारगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज में सत्र समाप्ति पर यज्ञ का आयोजन किया गया। मुख्य यमजमान कार्यवाहक प्राचार्या डॉ सुरिंद्र कौर व मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबडा रहीं। यज्ञ आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री ने छात्राओं को सत्र समाप्ति एवं परीक्षा सत्र में सफलता हासिल करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि अंत भला तो सब भला अर्थात सत्र समाप्ति पर यज्ञ जैसे पवित्र कार्य का आयोजन भावी सफलता की नींव रखता है। माता-पिता के समान प्राध्यापक भी विद्यार्थियों के लिए कामना करते हैं कि वे जिंदगी की प्रत्येक परीक्षा में टॉप करें। अपने माता-पिता, प्राध्यापक एवं कॉलेज का नाम रोशन करें। मंत्रोच्चारण करते हुए उन्होंने आह्वान किया कि यज्ञ में आहूति मन, वाणी, कर्म भाव से डालें। जिस प्रकार हवन की पवित्र अग्नि उपर की ओर जा रही है, आपका जीवन सफलता की उचंाइयों की ओर बढे। कार्यवाहक प्राचार्या सुरिंद्र कौर ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन की पावन अग्नि एवं सुगंध के समान आप सभी का भविष्य सुखद एवं पावन बना रहे। परीक्षा में सफलता प्राप्त करें। इस अवसर पर संगीत विभाग अध्यक्ष डॉ नीता द्विवेदी ने हे प्रभु दुर्गुण मेरे हर लीजिए भजन गायन किया। मौके पर डॉ रीटा सिंह, डॉ गुरशरन कौर, डॉ निताशा, डॉ दीपिका, डॉ रंजना, डॉ विभाति व नैना उपस्थित रहीं।



